विधिक साक्षरता शिविर में छात्रों को दी विभिन्न कानूनों की जानकारी

विधिक साक्षरता शिविर में छात्रों को दी विभिन्न कानूनों की जानकारी

गोपेश्वर (चमोली)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को राजकीय इंटर कालेज बैरागना में पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को विभिन्न विषयों और कानून की जानकरी दी गई।

शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज सीनियर डिवीजन सिमरनजीत कौर, वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीव चैहान, मोहन भंडारी, साइबर सेल के चंदन नगरकोटी ने छात्रों साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराध बहुत तेजी से बढ़ रहा है, आए दिन साइबर ठगों की ओर से नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है और लोग जागरूकता के अभाव में इनके लालच और झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे है। इससे बचाव के लिए जागरूक होने की जरूरत है। साइबर अपराधियों के की ओर से इंटरनेट मीडिया को साइबर क्राइम का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है। कोई भी एप इंस्टाल करते समय कम से कम व्यक्तिगत जानकारी शेयर करें। साइबर ठगी का शिकार होने पर शीघ्र हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करें ताकि पैसा साइबर ठग के हाथों में जाने से रोका जा सके। साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक होना बहुत जरूरी है। सभी को साइबर क्राइम के संबंध में अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य मनोज तिवारी, स्वास्थ्य विभाग से ललित मोहन किमोठी ने छात्रों को नशे के सेवन से बचने, पोष्टिक आहार ग्रहण के बारे में जानकारी दी।  

Previous post

जिला अस्पताल गोपेश्वर को जल्द मिलेगा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन

Next post

राहत एवं बचाव कार्य में लगी टीमों को भू-स्खलन के कारण लापता हुए लोगों की खोजबीन कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए

Post Comment

You May Have Missed