राइका चैनघाट में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर ग्रामीणों का अनिश्चित कालीन धरना शुरू
नंदानगर (चमोली)। जिले के नंदानगर (घाट) विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज चैनघाट में शिक्षकों की मांग को लेकर क्षेत्र के अभिभावकों ने गुरूवार को तहसील मुख्यालय नंदानगर में जुलूस प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
रामणी के प्रधान सूरज सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में राजकीय इंटर कालेज चैनघाट में चार सौ अधिक छात्र अध्ययनरत है लेकिन विद्यालय में महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक ही नहीं है। जिससे छात्रों का भविष्य चैपट होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार शासन-प्रशासन और सरकार के प्रतिनिधियों को पत्र लिखा जा चुका है लेकिन अभिभावकों की कोई नहीं सुन रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के घूनी, रामणी और पडेरगांव समेत अन्य गांवों के छात्र यहां पर अध्ययनरत है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम अभिभावक को अपने पाल्यों को अन्य विद्यालयों में भेज देते है लेकिन गरीब अभिभावकों की मजबूरी है कि वे अपने पाल्यों बेहतर शिक्षा के लिए कैसे बाहर भेजे। और सरकार ने जो विद्यालय खोला भी है उसमें शिक्षकों को टोटा है। ऐसे में उनके पाल्यों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। उन्होंने चेतावनी देेते हुए कहा कि अभी उन्होंने सिर्फ धरना शुरू किया गया है यदि जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी किया जा सकता है। धरना प्रदर्शन करने वालों में सोहन सिंह, देवेंद्र सिंह, चकोरी देवी, माहेश्वरी देवी, लक्ष्मी देवी, भागा देवी, सुलोचना देवी, देवकी देवी, बसंती देवी आदि मौजूद थे।
Post Comment