बागेश्वर : डीएम आशीष भटगांई के निर्देशों पर आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत, 72 परिवारों को ₹6.91 लाख की आर्थिक सहायता वितरित

बागेश्वर : डीएम आशीष भटगांई के निर्देशों पर आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत, 72 परिवारों को ₹6.91 लाख की आर्थिक सहायता वितरित

बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन बागेश्वर द्वारा मानसून अवधि के दौरान आपदा से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान की जा रही है। तहसील गरुड़ की तहसीलदार निशा रानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त 2025 तक गरुड़ क्षेत्रान्तर्गत आपदा प्रभावित 72 परिवारों को कुल ₹6.91 लाख की आर्थिक सहायता वितरित की जा चुकी है। वहीं राहत कार्यों के अंतर्गत अब तक 20 राशन किट और 12 तिरपाल भी जरूरतमंदों को वितरित किए गए हैं। बताया कि राजस्व विभाग की टीम द्वारा लगातार आपदा-ग्रस्त गांवों का दौरा किया जा रहा है। खतरे की जद में आए आवासीय भवनों में निवास कर रहे परिवारों को सूचित कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं 46 विभागीय संपत्तियों को नुकसान पहुँचा है।

Previous post

भोगौलिक चुनौतियों के बावजूद प्रतिभा और कौशल में किसी से पीछे नहीं हैं बागेश्वर के युवा – डीएम अशीष भटगांई

Next post

डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने रांसी एवं कंडोलिया स्टेडियम का किया निरीक्षण, जूडो व बॉलीवॉल की कोचिंग शुरु कराने के दिए निर्देश

Post Comment

You May Have Missed