पेट में चाकू घोंपकर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा

पेट में चाकू घोंपकर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा

नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से घोंप कर हत्या कर दी। मृतका के मायके वालों की ओर से पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। घटना बागेश्वर जिले की है।

बताया जा रहा है कि बैजनाथ क्षेत्र के मन्युडा गांव निवासी गणेश जोशी शराब का आदि है, बीते देर रात वह नशे में घर पहुंचा और पत्नी से विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

मृतक गीता जोशी का मायका ग्राम पोथिंग कपकोट में है, जिसके दो बच्चे हैं। 11 वर्षीय बेटा राजीव नवोदय विद्यालय बहुली में पड़ता है, वहीं 9 साल की बेटी मां के साथ घर पर रहती है।

Post Comment

You May Have Missed