सेब काश्तकारों को 10 दिनों में युनिवर्सल पेटी उपलब्ध कराऐगा उद्यान विभाग – कृषि मंत्री गणेश जोशी

सेब काश्तकारों को 10 दिनों में युनिवर्सल पेटी उपलब्ध कराऐगा उद्यान विभाग – कृषि मंत्री गणेश जोशी

  • धामी सरकार को किसानों की पूर्ण चिंता, जल्द मिलेगी गुणवत्तायुक्त युनिवर्सल पेटियां – कृषि मंत्री गणेश जोशी
देहरादून : प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सेब काश्तकारों को टेलिस्कोपिक पेटी उपलब्ध कराने से होने वाले नुकसान का संज्ञान लेते हुए उद्यान विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। मंगलवार को देहरादून स्थित कैम्प कार्यालय में आहूत बैठक के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश में युनिवर्सल पेटी के माध्यम से सेब का विपणन किया जाए। कृषि मंत्री ने कहा कि टेलिस्कोपिक पेटी देने से सेब काश्तकारों को नुकसान होने की आशंका होने के दृष्टिगत उन्हें अगले 10 दिवस के भीतर युनिवर्सल पेटी दी जाए ताकि बागवानों की आय में वृद्धि हो। उन्होंने पेटी की डिजाइनिंग एवं उसमें प्रयोग होने वाली निर्माण सामाग्री पर भी विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। कृषि मंत्री ने कहा कि हमें किसानों की पूर्ण चिंता करते हुए उनकी आय में बढ़ौतरी के प्रयास करने हैं। मंत्री ने कहा कि युनिवर्सल पेटी प्रदान करने के बाद काश्तकार को प्रति पेटी लगभग पॉच सौ रुपये का अतिरिक्त लाभ आंकलित है। उन्होंने कहा कि विभागीय वार्षिक कलेण्डर भी तैयार किया जाए जिसके माध्यम से सभी कार्य ससमय सम्पन्न हो सके।
बैठक में लोक सेवा आयोग के माध्यम से कृषि एवं उद्यान विभाग में 637 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी करने सहित चौबटिया गार्डन के जीर्णोद्वार, आवासीय भवनों का निर्माण, सम्पर्क मार्ग सहित रिसर्च विंग स्थापना विषयक जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। चर्चा के बाद कृषि मंत्री ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को अतिशीघ्र चौबटिया गार्डन का दौरा करने के निर्देश दिये। बैठक में कृषि सचिव डॉ. एसएन पाण्डे, महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, संयुक्त निदेशक रतन कुमार, मिशन निदेशक महेन्द्र पाल सहित कई अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Previous post

डीएम सविन बंसल ने कृषि यंत्रीकरण में लाभार्थियों के चयन प्रक्रिया जिला स्तर पर ऑनलाइन करने के दिए निर्देश, कहा – योजनाओं के प्रस्ताव की जीओ टैगिंग कराते हुए किया जाए डेटाबेस तैयार 

Next post

निदेशक यातायात अरुण मोहन जोशी ने Doon Integrated Command & Control Center का किया निरीक्षण, दिए यह निर्देश

Post Comment

You May Have Missed