महाविद्यालय में पौधरोप कर  किया उच्च शिक्षा मंत्री ने हरेला पर्व का शुभारंभ

महाविद्यालय में पौधरोप कर  किया उच्च शिक्षा मंत्री ने हरेला पर्व का शुभारंभ

  • हरेला पर्व के उपलक्ष में जिले के कई स्थानों पर हुआ पौधरोपण

गोपेश्वर (चमोली)। प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत ने मंगलवार को गोपेश्वर महाविद्यालय पहुंचकर हरेला पर्व का शुभारंभ किया। फलदार पौधे का रोपण कर उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि प्रत्येक छात्र अपने आस पास एक फलदार पौधे का रोपण करे इससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा और उत्तराखंड औधानिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर होगा।

पौधरोपण के बाद महाविद्यालय के सभागार में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए बहुत सारे कदम उठा रही है। जिसमें खासतौर पर मेधावी छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति शुरू की जा रही है। प्रभारी प्राचार्य प्रो. स्वाति नेगी ने मंत्री का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपालराम टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, सहकारी बैंक चमोली के अध्यक्ष गजेंद्र रावत, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, प्रो. एमके उनियाल, डॉ. मनीष डंगवाल, डॉ. एसएस रावत, डॉ. गिरधर जोशी, डॉ. रमन बहुगुणा, डॉ. जेएस नेगी, डॉ. दिनेश सती, डॉ. अरविंद भट्ट, डॉ. रंजू बिष्ट, डॉ. सुमित सजवान, डॉ. बीसीएस नेगी, मीडिया कोऑर्डिनेटर डीएस नेगी, छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी आदि मौजूद थे।

इधर, आगाज संस्था की ओर से  किरूली गांव में दो हजार कचनार, क्विराल के पौधों के रोपण का कार्य प्रारंभ किया गया।  आगाज के अध्यक्ष जेपी मैठाणी ने बताया कीतीन वर्ष तक चलने वाली इस परियोजना अभी तक अकेले जनपद चमोली और देहरादून के 783 किसान जुड़े हुए हैं। कचनार और क्विराल हिमालयी जड़ी बूटी में भी शामिल है।

 

उधर, विकासखंड नंदा नगर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में हरेला के अवसर पर रोपण से पोषण अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में पौध वितरण एवं पौधरोपण के  कार्यक्रम  आयोजित किए गए। जिसके तहत ग्राम पंचायत गुलाड़ी में विकासखंड नंदानगर, वन विभाग, उद्यान विभाग की ओर से ग्रामीणों को पौध वितरित कर उनका रोपण किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान यशपाल राम, नंन्दाकिनी वन  प्रभाग के वनाधिकारी उमराव सिंह नेगी, ग्राम विकास अधिकारी जगदीश कुंजवाल, डीपीओ मनरेगा रुचि कैलखुरा, बीएमएम देवेश उनियाल, रीप से शिवम पोखरियाल, उद्यान सचल दल प्रभारी जितेंद्र सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह नेगी, प्रदीप सिंह, सूबेदार चन्द्र सिंह, हिम्मत सिंह आदि मौजूद थे।

वहीं कर्णप्रयाग महाविद्यालय में हरेला पखवाड़ा और नमामि गंगे के अन्तर्गत भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओ की ओर से पौधरोपण किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एमएस कण्डारी, भूगोल विभाग प्रभारी ड तौफिक अहमद, नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ. आरसी भट्ट, डॉ. नेहा तिवारी, डॉ. नरेन्द्र पयाल आदि मौजूद थे।

Previous post

हेलंग-मारवाडी बाईपास मोटर मार्ग निर्माण में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

Next post

कर्णप्रयाग बहुगुणा नगर व गोपेश्वर हल्दापानी भूस्खलन प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाएः डा. धनसिंह रावत

Post Comment

You May Have Missed