*हेलंग- उर्गम मोटर मार्ग 20 दिनों से बंद, गांवों में खाद्यान्न संकट गहराया, आंदोलन की दी चेतावनी*

*हेलंग- उर्गम मोटर मार्ग 20 दिनों से बंद, गांवों में खाद्यान्न संकट गहराया, आंदोलन की दी चेतावनी*

*हेलंग- उर्गम मोटर मार्ग 20 दिनों से बंद, गांवों में खाद्यान्न संकट गहराया, आंदोलन की दी चेतावनी*

जोशीमठ।

पर्यटन क्षेत्र उर्गम घाटी को यातायात से जोड़ने वाला हेलंग उर्गम मार्ग 20 दिनों से बंद होने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां ठप पड़ी हुई है। साथ ही पर्यटकों की ओर से की गई होटल और होमस्टे की एडवांस बुकिंग भी रद्द की जा रही है। अभी तक करीब 15 बुकिंग रद्द हो चुकी हैं। यह मार्ग बंद होने से घाटी के करीब 20 गांवों में खाद्यान्न संकट भी बना है। लोगों ने शीघ्र सड़क खोलने की मांग की।

उर्गम घाटी में पंचम केदार कल्पेश्वर मंदिर के साथ ही दूर-दूर तक बुग्याल क्षेत्र स्थित है। उर्गम भी पर्यटन ग्राम है। प्रतिवर्ष घाटी में देशी-विदेशी पर्यटकों की आवाजाही होती है लेकिन एक अगस्त को भारी बारिश के दौरान हेलंग से करीब दो किलोमीटर दूरी पर पावर हाउस के समीप हाईवे ध्वस्त पड़ा है। पूर्व ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि उर्गम घाटी में 30 से अधिक होम स्टे और होटल हैं। अनूप नेगी व राजेंद्र सिंह का कहना है कि उर्गम घाटी में रसोई गैस और खाद्यान्न की सप्लाई भी नहीं हो रही है। वहीं नंदीकुंड ट्रेकिंग एंड एडवेंचर्स ग्रुप देवग्राम और विवेक होटल के प्रबंधक संदीप नेगी ने बताया कि सड़क बंद होने के कारण पर्यटकों की ओर से होमस्टे की एडवांस बुकिंग रद्द की जा रही हैं।

Post Comment

You May Have Missed