चार लोगों पर गिरी आसमानी आफत, एक की मौत

चार लोगों पर गिरी आसमानी आफत, एक की मौत

रविवार को आसमानी बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गये। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना उत्तरकाशी के पुरोला तहसील के अंतर्गत ग्राम कंडियाल में हुई। मिली जानकारी के अनुसार पुरोला तहसील के ग्राम कंडियाल गांव में खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से अभिषेक उम्र 20 वर्ष पुत्र धीरपाल सिंह की मौत हो गई। जबकि निखिल उम्र 17 वर्ष पुत्र खुशपाल अशोक उम्र 14 वर्ष पुत्र धीरपाल व चंद्र सिंह उम्र 58 वर्ष पुत्र जयपाल सिंह गंभीर घायल हो गए।

घायलों को बर्फिया लाला जुवांठा जिला उप चिकित्सालय पुरोला में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है सभी लोग क्यारियों में धान की रोपाई का काम कर रहे थे। युवक की असमय दर्दनाक मौत से गांव में मातम छाया हुआ है। 

Previous post

आपदा कन्ट्रोल रूम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी , निरीक्षण कर प्रदेश में बारिश की स्थिति का लिया जायजा

Next post

सीमांत गांव नीती घाटी में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर, सौ से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Post Comment

You May Have Missed