*देवाल विकासखंड में भी अतिवृष्ट से भारी नुकसान*
*देवाल विकासखंड में भी अतिवृष्ट से भारी नुकसान*
रिपोर्ट मनोज बिष्ट
देवाल विकास खंड के अंतिम गाँव वाण में रविवार देर रात्रि से हो रही लगातार बारी बारिश के चलते गाँव में भारी नुकसान हो गया हैं।
स्थानीय मत्स्य पालन से जुड़े पान सिंह बिष्ट ने बताया कि देर रात्रि को अचानक गाँव के ऊपरी हिस्से से अधिक बारिश आने के कारण गाँव के पास से बहने वाली नदी का जलस्थर बडने लगा जिससे बारी से बारी बारिश के चलते गाँव को जोड़ने वाले चार पीलिया बह गई है।
वहीं चमोली तहसील के कोज पोथनि गावं मे 03 गौशाला छतिग्रस्त हुई है जिनमे कुछ पशु दब गए है
Post Comment