स्वस्थ नारी ही सशक्त समाज की आधारशिला – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण

स्वस्थ नारी ही सशक्त समाज की आधारशिला – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण

कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज नजीबाबाद रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी के रोटरी क्लब सभागार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, पौड़ी गढ़वाल द्वारा आयोजित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को प्रदान किया गया। अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने 05 नवजात शिशुओं एवं धात्री माताओं को महालक्ष्मी किट, 01 किशोरी बालिका को किशोरी किट, 03 अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पोटली प्रदान की। साथ ही 07 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई संस्कार और 04 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि – “वर्ष 2018 में हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं और बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य की दिशा में राष्ट्रीय पोषण अभियान जैसी महत्वपूर्ण पहल की गई थी। यह अभियान न केवल पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाकर परिवार और समाज दोनों को सशक्त करता है। महिला समाज की निर्माता है – वह केवल एक बच्चे को जन्म नहीं देती, बल्कि एक सशक्त समाज का निर्माण करती है।”

ऋतु खण्डूडी भूषण ने महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की सराहना की और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि – “सरकार और जनता के बीच बेहतर समन्वय से ही योजनाओं का वास्तविक लाभ ज़मीनी स्तर तक पहुँच सकता है। इस दिशा में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की भूमिका सराहनीय है, जो समाज के हर वर्ग तक सेवा और संवेदना दोनों पहुँचाने का कार्य कर रही हैं।”

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा राज गौरव नौटियाल, नगर अध्यक्ष भाजपा विकासदीप मित्तल, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शिवाली, सुपरवाइजर संतोषी गुसाईं, वसुंधरा रावत सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed