*बद्रीनाथ वानप्रभाग चमोली रेंज द्वारा गाड़ी गांव में लगाया स्वास्थ्य शिविर*

*बद्रीनाथ वानप्रभाग चमोली रेंज द्वारा गाड़ी गांव में लगाया स्वास्थ्य शिविर*

*बद्रीनाथ वानप्रभाग चमोली रेंज द्वारा गाड़ी गांव में लगाया स्वास्थ्य शिविर*

गोपेश्वर।

विष्णुगाड़ पीपलकोटी केट प्लान योजना के अंतर्गत छेत्र में सामाजिक सुरक्षा सहयोग के तहत बद्रीनाथ वन प्रभाग चमोली रेंज के सौजन्य से गाड़ी गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। जिसमें डॉ सुशील बलोनी ने 60 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही निशुल्क दवाई वितरित की गई। शिविर में सुमन गुसाईं, सिमरन साह, संजय नेगी, बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर चमोली रेंज के पपेन्द्र कुमार, विपिन कुमार, ग्राम प्रधान विजयलक्ष्मी देवी, सरपँच तारेंद्र सिंह गड़िया, योगम्बर गाड़िया राकेश सिंह, विजेन्द्र सिंह, डबल सिंह आदि मौजूद थे।

Previous post

*रात को हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त, लेकिन किसी को नहीं चला पता, सुबह से शुरू हुआ पुलिस का रेस्क्यू*

Next post

*18 वर्षों बाद बद्रीनाथ यात्रा के लिए गर्भगृह से बाहर निकली कुमेड़ा की मां राजराजेश्वरी की डोली*

Post Comment

You May Have Missed