हरिद्वार पुलिस ने UKSSSC घोटाले के मास्टरमाइंड खालिद को किया गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने UKSSSC घोटाले के मास्टरमाइंड खालिद को किया गिरफ्तार

हरिद्वार/देहरादून : UKSSSC परीक्षा घोटाले के मुख्य आरोपी खालिद को हरिद्वार पुलिस ने लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की विशेष टीमों की लगातार दबिश और संयुक्त कार्रवाई के बाद यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने पुष्टि की कि खालिद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसके नेटवर्क व सहयोगियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। एसएसपी डोभाल ने कहा कि खालिद की गिरफ्तारी इस मामले की जांच में अहम मोड़ साबित होगी और बहुत जल्द अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, खालिद को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उससे घोटाले से जुड़े पूरे रैकेट का खुलासा किया जा सके।

Post Comment

You May Have Missed