मेहनत सफलता की कुंजी है – हिमांशु कोहली
ऋषिकेश : IQAC व पुरातन छात्र प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में एम.एल.टी. सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में इस परिसर के भूतपूर्व छात्र हिमांशु कोहली, जो कि लन्दन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, ने अपने अनुभवों को छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया।
उन्होंने बताया कि यदि छात्रों की जिज्ञासा हो तो वह किसी भी उपलब्धि को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने इसी परिसर से गणित वर्ग से स्नातक की उपाधि प्राप्त की, तत्पश्चात में एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा से आईटी की डिग्री प्राप्त कर भारत व विभिन्न विदेशी कंपनियां जैसे Torry Harris Business, British Petroleum में कार्यरत रहे व वर्तमान में Sky/ NBEU में कार्यरत है ।छात्रों ने जिज्ञासा से उनसे बहुत सारे प्रश्न पूछ कर जानकारी प्राप्त की।
इस कार्यक्रम IQAC के निदेशक प्रो. गुलशन कुमार धींगरा ने हिमांशु कोहली का स्वागत व परिचय किया व कहा कि हिमांशु ने बहुत कम समय में अधिक सफलता अर्जित कर ऋषिकेश व हमारे परिसर का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. एस.पी. सती, कहा कि पुरातन छात्र अपने पुराने कॉलेज में आकर वर्तमान में वहां पढ़ रहे छात्रों के साथ वार्तालाप करना एक अध्यन वातावरण को दर्शाता है यह अत्यधिक हर्ष का विषय है इस प्रकार के सम्मेलनों से अध्यनरत छात्राओं को अपनी भविष्य के लिए रहा मिल जाती है।
पुरातन छात्र प्रकोष्ठ के सचिव प्रो. सुरमान आर्य के कहा कि विगत सप्ताह प्रकोष्ठ द्वारा पुरातन छात्र सम्मेलन ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया था, जिसमे देश-विदेशों में कार्यरत हमारे भूतपूर्व छात्रों ने प्रतिभाग किया और जल्द ही ऑफलाइन माध्यम से एक भव्य पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन परिसर में किया जाएगा ।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी द्वारा प्रो. ढींगरा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुरातन छात्रों के अपने पूर्व संस्थानों से जुड़े रहने उस संस्थान की प्रतिष्ठा व इतिहास को दर्शाता है। डॉ. एस के कुड़ियाल, डॉ एस के नौटियाल, डॉ निलाक्षी पांडेय आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन साफिया हसन द्वारा किया गया । अंत में पुरातन छात्र प्रकोष्ठ के सचिन प्रो. सुरमान आर्य ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Post Comment