हंस फाउंडेशन ने लगाया नेत्र शिविर, 86 लोगों ने करवायी जांच
पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के विकासखंड पोखरी की ग्राम पंचायत सिमखोली में भोले जी महाराज आध्यात्मिक गुरू माता मंगला के सौजन्य से हंस फाउंडेशन की ओर से गुरूवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 86 नेत्र रोगियों की जांच की गई और निशुल्क दवाई दी गई।
हंस फाउंडेशन के समन्वयक विकास गुसाई ने बताया हंस फाउंडेशन की ओर से आयोजित नेत्र शिविर में सिनाउ, उड़ामाण्डा, तमुण्डी, काण्डईखोला, सिमखोली विरसण चैम्वाड़ा, विरसण, नल्डूंगा, पैडूला, सतभैयाकोट के ग्रामीणों ने नेत्र शिविर में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि 16 नेत्र रोगियों में मोतियाबिंद होने पर उनको सर्जरी के लिए हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली ले जाया जाएगा।
इस अवसर पर नेत्र विशेषज्ञ प्रशांत जुब्रान, कोऑर्डिनेटर विकास गुसाई, रविंद्र नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता भानु प्रकाश आदि मौजूद थे।
Post Comment