गुलदार ने हमला कर सूगी गांव में 36 बकरियों को मार गिराया

गुलदार ने हमला कर सूगी गांव में 36 बकरियों को मार गिराया

  • वन विभाग और राजस्व की टीम ने किया निरीक्षण

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के ग्राम सूगी में बुधवार की देर रात्रि को गुलदार ने बकरियों के बाडे में घूस कर 36 बकरियों को मार गिराया है। 

ग्राम प्रधान स्मिता खत्री ने बताया सूगी गांव बुधवार रात को गुलदार ने दयाल सिंह कोहली के बकरी बाड़े में घूस कर गुलदार ने 36 बकरियों को मार गिराया है। बताया कि गुरूवार को जब दयाल सिंह कोहली बकरियों को जंगल ले जाने के लिए बकरियों के बाडे में पहुंचे और उन्होंने बाडे का दरवाजा खोला तो वहां सभी बकरियों को मरा देखकर हतप्रद रह गये। बकरियों को मारे जाने की सूचना के बाद ग्राम प्रधान स्मिता खत्री ने वन विभाग और राजस्व विभाग को  दी जिसके बाद वन विभाग और राजस्व की टीम ने गांव में पहुंचकर निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान में प्रशासन से बकरी के मालिक को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

 

Post Comment

You May Have Missed