अभिभावक संघ ने की राइका जखोला की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग

अभिभावक संघ ने की राइका जखोला की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग

गोपेश्वर (चमोली)। जिले के जोशीमठ विकास खंड के दूरस्थ क्षेत्र जखोला स्थित राजकीय इंटर कालेज के शिक्षक अभिभावक संघ ने मंगलवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर विद्यालय की समस्याओं के समाधान की मांग की है।

अभिभावक संघ के अध्यक्ष शंकर लाल और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश मोहन का कहना है कि वर्ष 2016 में विद्यालय का उच्चीकरण कर इसके हाइस्कूल से इंटर मीडिएट किया गया था लेकिन वर्तमान तक विद्यालय के पास अपना भवन नहीं है जिससे छात्रों को पुराने भवन पर भी पठन पाठन करना पड़ता है। साथ ही अभी तक यहां पर तमाम विषयों के शिक्षकों के साथ ही प्रधानाचार्य का पद रिक्त चल रहा है। उनका यह भी कहना है कि वर्ष 1980 में यहां पर हाईस्कूल की स्थापना की गई थी लेकिन उस भवन की चार दीवारी की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे यहां पर आय दिन आवारा पशु यहां नुकसान पहुंचाते रहते है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इंटर मीडिएट की कक्षाओं के संचालन के लिए अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण करवाया जाए, शिक्षकों के रिक्त पदों को अविलंब भरा जाए तथा विद्यालय की सुरक्षा के लिए चार दीवारी का निर्माण करवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भगत कनियाल, अभिभावक संघ के अध्यक्ष शंकर लाल, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश मोहन आदि शामिल थे।

Post Comment

You May Have Missed