13 केंद्रों पर आयोजित होगी समूह ग की परीक्षा, जिलेभर के 3593 परीक्षार्थी करेंगे प्रतिभाग

13 केंद्रों पर आयोजित होगी समूह ग की परीक्षा, जिलेभर के 3593 परीक्षार्थी करेंगे प्रतिभाग

गोपेश्वर (चमोली)। रविवार नौ जुलाई को आयोजित होने वाली समूह ग की परीक्षा के लिए चमोली जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। जिसमें जिलेभर के 3593 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

गुरूवार को जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए। कहीं पर कोई समस्या आती है उसको तुरन्त उस क्षेत्र के एसडीएम को सूचना दे दें। उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। साथ ही सड़क संबंधी विभागों को संवेदनशील स्थानों पर दोनों तरफ मशीने और पर्याप्त मैन पावर लगाने के निर्देश दिए। पुलिस को परीक्षा के दौरान कडी सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा टीमों को अलर्ट रखने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed