*ग्राम जुनेर में नैणी माता का भव्य स्वागत दिया भक्तों को आशीर्वाद, ग्रामीणों ने नम आंखों से दी विदाई*
*ग्राम जुनेर में नैणी माता का भव्य स्वागत दिया भक्तों को आशीर्वाद, ग्रामीणों ने नम आंखों से दी विदाई*
*रिपोर्ट -नवीन नेगी*#नारायणबगढ़
नारायणबगढ़ के ग्राम जुनेर में भटियाणा देवरा यात्रा की नैणी माता का आगमन हुआ।दीपावली के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत जुनेर में देर शाम नैणी नगनी माता का ग्रामीणों ने गाजे बाजे से भव्य स्वागत किया। कोर्ट भटियाणा की नैणी नगनी माता 38 वर्षों के बाद अपनी ध्यानणियों से मिलने पहुंचे रही है।
यात्रा अपने विभिन्न पड़ाव के चरम पर है रविवार को यात्रा जुनेर गांव में रात्रि विश्राम पर रही जहां पर ऐरवोल चिनवोल ने अपना नित्य दिखाया इस पर्व पर मां भगवती के पाशों भी अवतरित हुए। यात्रा जुनेर गांव पहुंचने पर ग्राम प्रधान नरेंद्र भंडारी व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया।
सोमवार को नैणी माता ने गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। मां नैणी को ग्रामीणों ने नम आंखों से विदाई दी। देवरा यात्रा के अध्यक्ष दिवाकर डिमरी ने बताया सोमवार को असेड गांव रेगांव का भ्रमण कर देवरा यात्रा डूंगी गांव रात्री प्रवास पर रहेंगी। इस अवसर पर यात्रा के समस्त पदाधिकारीगण, समस्त ग्रामवासी, जुनेर मंदिर समिति मौजूद रहे।
Post Comment