*अच्छी पहल* *कूड़ा फेंकने वालों की फोटो खींचो और पाओ इनाम*

*अच्छी पहल* *कूड़ा फेंकने वालों की फोटो खींचो और पाओ इनाम*

 

*अच्छी पहल*

*कूड़ा फेंकने वालों की फोटो खींचो और पाओ इनाम*

जोशीमठ।

धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ नगर को साफ स्वच्छ रखने के उद्देश्य से नगर पालिका जोशीमठ ने शासन की गाइडलाइन के तहत 1 जनवरी से नगर के सार्वजनिक स्थानों व नालियों आदि में कूड़ा फेंकने वालों की फोटो खिंचो और इनाम पाओ अभियान शुरू कर दिया है।

पालिका ईओ भारत भूषण ने कहा कि पूरे नगर में इस बात की मुनादी करवा दी गई है कि नगर के सार्वजनिक व अन्य स्थानों में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ शासन के निर्देश पर अब कठोर कार्यवाही की जायेगी। कहा कि इसके तहत नगर में नालियों व खुले में कूड़ा फेंकने वालों की फोटो खिंचकर देने वालों के नाम गुप्त रखे जायेंगे व उन्हें इनाम भी दिया जायेगा। सफाई सुपरवाईजर अनिल कुमार ने बताया कि खुले में कूड़ा फेंकने वालों की फोटो खींचो और इनाम पाओ मुहिम शुरू हो गई है, जगह-जगह बैनर होर्डिंग पंपलेट आदि भी लगाए जा रहे हैं।

Post Comment

You May Have Missed