*मेले में लोक संस्कृति और लोकजीवन से जुड़ी झलक*

*मेले में लोक संस्कृति और लोकजीवन से जुड़ी झलक*

*मेले में लोक संस्कृति और लोकजीवन से जुड़ी झलक*

गोपेश्वर।

बदरीनाथ यात्रा पथ पर पीपल कोटी के सेमल डाला मैदान में आयोजित हो रहे बंड महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झांकियां जिसने भी देखी ! वह तारीफ किये बिना खुद को रोक सका।
बुधवार से शुरू हुये सात दिवसीय बंड मेले के उद्घाटन अवसर पर गांवों की महिला मंगल दलों और शिक्षण संस्थाओं के छात्र छात्राओं ने स्थानीय वेशभूषा में सज संवर कर उत्तराखंड की लोक संस्कृति और लोकजीवन की प्रस्तुति की झांकी प्रस्तुत की । कोई कलश और गांव की मिट्टी , ढोल दमाऊ की थाप के साथ सांस्कृतिक झांकी लेकर आयीं । तो कोई गागर लेकर आयीं। किसी के हाथ में पैंया की डाली थी । तो कोई ढोल दमाऊ बजाते मेला आयोजन स्थल पर आयीं ।
उत्तराखंड की संस्कृति के जानकार संजय चौहान ने कहा ऐसा अद्भुत , अलौकिक , और अकल्पनीय माहौल मन को छू गया। संस्कृति धर्मी और वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद सेमवाल , ने कहा ऐसे भब्य आयोजन लोक संस्कृति के दर्शन कराते हैं

Post Comment

You May Have Missed