भू-स्खलन की जद में आया जीआईसी मैठाणा का प्रांगण

भू-स्खलन की जद में आया जीआईसी मैठाणा का प्रांगण

गोपेश्वर (चमोली)। भारी बारिश के कारण राजकीय इंटर कालेज मैठाणा का प्रागंण भू-स्खलन की चपेट में आ गया है। दरअसल भारी बारिश के कारण जीआईसी मैठाणा का प्रांगण तथा आम रास्ता भू-स्खलन की चपेट में आ गया है। इसके चलते विद्यालय के तमाम गतिविधियां प्रभावित होने के साथ ही छात्र-छात्राओं की आवाजाही भी संकट में घिर गई है। इससे बच्चों में दहशत घर करने लगी है। जीआईसी मैठाणा में पलेठी, मैठाणा, ठेली, मेड, रोपा, बांजबगड,  चलथर तथा पुरसाडी के छात्र अध्ययन करते है। पीटीए कमला रावत तथा एसएमसी अध्यक्ष दर्शन सिंह फर्स्वाण ने आपदा के कारण खतरे की जद में आए प्रांगण के ट्रीटमेंट और रास्ते के पुर्ननिर्माण की मांग की है।

 

Previous post

डीएम सविन बंसल के निर्देश पर सरकारी सस्ते गल्ले राशन की दुकानों पर जिला प्रशासन की रेड, नमक के सैंपल लेकर जांच को भेजें

Next post

सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने ग्राम भैन्स्कोटी का किया स्थलीय निरीक्षण

Post Comment

You May Have Missed