चमोली : भू-स्खलन से गोशालाएं क्षतिग्रस्त, पांच मवेशी घायल, 10 लापता
पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के गिरसा ग्राम पंचायत के हणज तोक में बादल फटने से हुए भू-स्खलन के कारण गोशालाओं के क्षतिग्रस्त होने से पांच मवेशी घायल गए है जबकि 10 बकरियां अभी लापता चल रही है।
घटना की सूचना पर उप जिलाधिकारी पोखरी अबरार अहमद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आशिम देब, पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं एलईओ की टीम घटना स्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने घटना का जायजा लेते हुए प्रभावितों से बातचीत की। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आशिम देब ने बताया कि भूस्खलन की इस घटना में तीन गोशालाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। इसमें पांच मवेशियों की मृत्यु हो गई। पशुपालक के अनुसार लगभग 10 बकरियां अभी भी लापता बताई गई हैं, जिनकी खोजबीन की जा रही है। विभाग की ओर से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी तथा पशुओं के उपचार और देखभाल के लिए टीम लगातार क्षेत्र में कार्यरत रहेगी। टीम में वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार शर्मा, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. गोपाल जायसवाल, पशुधन प्रसार अधिकारी संदीप तोपाल एवं नरेंद्र गुसाईं भी मौजूद रहे।
Post Comment