गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत 29 को पहुंचेंगे गोपेश्वर, करेंगे जनसंपर्क
गोपेश्वर (चमोली)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार सांसद 29 जून को अपराहन एक बजे गोपेश्वर पहुंचकर महासम्पर्क कार्यक्रम के तहत घर-घर सम्पर्क करेंगे। तत्पश्चात चमोली, पीपलकोटी तथा जोशीमठ में जनसम्पर्क करते हुए बदरीनाथ पहुंचेंगे। अगले दिन 30 जून को प्रातः पांचव बजे बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना तथा ग्राम माणा में जनसम्पर्क करेंगे। एक जुलाई को बडागांव, ढाक, तपोवन भलागांव, सुराईथोटा में जनसम्पर्क करते हुए मलारी पहूंचेंगे। दो जुलाई को बाडाहोती से उर्गम के लिए प्रस्थान करेंगें। तीन जुलाई को उर्गम से नन्दप्रयाग, कर्णप्रयाग, गौचर में जनसम्पर्क करते हुए रूद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे।
Post Comment