चमोली हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले गढ़वाल सांसद, दिया पूरे सहयोग का भरोसा

चमोली हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले गढ़वाल सांसद, दिया पूरे सहयोग का भरोसा

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली हादसे के पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने और दुःख की इस घड़ी में उनके परिवारजनों को ढांढस बांधने के लिए उत्तराखंड के पूर्व सीएम और वर्तमान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत रविवार को गोपेश्वर पहुंचे और पाडुली गांव पहुंच कर घटना में हतात सोबत सिंह और उनके पुत्र विपिन के परिजनों से मिले। उन्होंने उनके परिजनों को ढांढस देते हुए सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

गौरतलब है कि बीते 19 जुलाई को चमोली कस्बे में नमामि गंगे के परियोजना के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में करंट लगने से 16 लोगों की मौत तथा 11 लोग घायल हो गये थे। जिसमें पुलिस महकमें से एक एसआई, तीन होमगार्ड के जवान तथा 12 अन्य लोग हताहत हुए थे। उनके से एक होमागार्ड के जवान पाडुली निवासी सोबत लाल और उनके पुत्र विपिन भी हताहत हुए थे। शनिवार को गढ़वाल सांसद ने गोपेश्वर पहुंचकर पाडुली गांव गये जहां उन्हें मृतक होमगार्ड के जवान के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि इस अपार दुःख की घड़ी में पूरा राज्य और सरकार आपके साथ है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी ओर से जो भी मदद होगी वह हर संभव उसका प्रयास करेंगे तथा सरकार की ओर से भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उनके साथ थराली के विधायक भूपाल राम भी मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed