*गांधी जयंती पुलिस अधीक्षक ने स्वच्छता कर्मियों को दिये उपहार,राम धुन के साथ किया माल्यार्पण*

*गांधी जयंती पुलिस अधीक्षक ने स्वच्छता कर्मियों को दिये उपहार,राम धुन के साथ किया माल्यार्पण*

*गांधी जयंती पुलिस अधीक्षक ने स्वच्छता कर्मियों को दिये उपहार,राम धुन के साथ किया माल्यार्पण*

गोपेश्वर।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने पुलिस लाईन गोपेश्वर में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया । पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन संघर्ष, देश सेवा तथा उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए विशेष रूप से महात्मा गांधी द्वारा निर्बलों के कल्याण संबंधी अंत्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के संबंध में उनके विचारों के बारे में सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अवगत कराते हुए उनके आदर्शो को अपनाने की बात कही
एस पी ने पुलिस बल को अन्तर्राष्ट्रीय अंहिसा दिवस पर शपथ दिलायी गयी।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने कहा कि महात्मा गाँधी जी जयन्ती को पूरा विश्व अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाता है।
पुलिस अधीक्षक ने गांधी जयंती पर पुलिस लाइन में नियुक्त सफाई कर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु उपहार भेंट किये । इस अवसर पर
पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद कुमार शाह ने पुलिस कार्यालय गोपेश्वर, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी ने कोतवाली कर्णप्रयाग में और समस्त शाखा/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/शाखा प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए पूज्य महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया।

 

Post Comment

You May Have Missed