गैरसैंण के देवेंद्र बेलवाल सेना में बने अधिकारी

गैरसैंण के देवेंद्र बेलवाल सेना में बने अधिकारी

*गैरसैंण के देवेंद्र बेलवाल सेना में बने अधिकारी*

गैरसैंण ।

रोहिड़ा गांव के देवेंद्र बेलवाल सेना में अधिकारी बने हैं। नौ सितंबर को चेन्नई में पासिंग आउट परेड के दौरान देवेंद्र के पिता विक्रम बेलवाल व माता सुशीला कुंवर बेलवाल ने बेटे के कंधों पर सितारे सजाए ।

पीओपी देखने के लिए देवेंद्र के दादा अमेद सिंह व दादी, मामा महावीर कुंवर और भाई दिवाकर भी चेन्नई पहुंचे हैं। बता दें कि देवेंद्र ने प्राथमिक शिक्षा रोहिड़ा गांव से प्राप्त करने के बाद दून से इंटर तक शिक्षा ली। देवेंद्र के पिता ऑनरेरी लेफ्टिनेंट हैं और माता गृहणी हैं।

विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि देवेंद्र युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर रावत, महावीर ने देवेंद्र के अधिकारी बनने पर खुशी जताई।

Post Comment

You May Have Missed