लैंसडौन वन प्रभाग में पहाड़ी से गिर कर चार वर्षीय हथनी की मौत

लैंसडौन वन प्रभाग में पहाड़ी से गिर कर चार वर्षीय हथनी की मौत

कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में पहाड़ी से गिरकर एक चार वर्षीय हथनी की मौत हो गई. सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया.  मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर दफना दिया.

कोटद्वार रेंज के रेंज अधिकारी विपिन जोशी से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज कोटद्वार रेंज के मैती काटल ग्रामीण क्षेत्र में पहाड़ी से गिर कर एक हथनी की मौत की सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गयी. बताया गया कि हथनी झुंड के साथ से पहाड़ी से नीचे गिर गयी जिस कारण उसकी मौके पर मौत हो गयी. सूचना मिलते ही वन कर्मियों को मौके पर भेज कर हथनी के शव को कब्जे में ले कर पशुचिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार, डॉ कुमार सुबोध रंजन के द्वारा पोस्टमार्टम  कर दफना दिया गया. पशुचिकित्साधिकारी कलालघाटी डॉ कुमार रंजन के मुताबिक हथनी का शव एक दिन पुराना था, हथनी की मौत पहाड़ी से गिरने से हुई.

Previous post

उत्तरकाशी में सब्जी वाले की गंदी हरकत, पीछे से बनाता था महिलाओं के वीडियो, ऐसे हुआ खलासा

Next post

उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 : नकल के आरोपों पर SIT की सक्रियता, यहाँ पर होगा जनसंवाद का आयोजन

Post Comment

You May Have Missed