ड्यूटी के दौरान अनियमितता व लापरवाही पाए जाने पर चार पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

ड्यूटी के दौरान अनियमितता व लापरवाही पाए जाने पर चार पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

हरिद्वार। कांवड़ मेले में ड्यूटी के दौरान अनियमितता व लापरवाही पाए जाने पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने एसएसपी हरिद्वार की रिपोर्ट पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर चार पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि गुरुवार को दोपहर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डा. वी मुरूगेशन हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने कांड़ मेले में हेड कांस्टेबल योगेश कुमार आरटीसी देहरादून व अपर उप निरीक्षक सर्वेश कुमार, देहरादून को लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित कर दिया है।

इसी के साथ कॉन्स्टेबल भुवन पांडे पिथौरागढ़ व कॉन्स्टेबल प्रवेश चौहान हरिद्वार शराब पीकर ड्यूटी करते पाए जाने पर दोनों को निलंबित करने के आदेश पारित किए हैं।

Post Comment

You May Have Missed