*चमोली जनपद में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिन को सद्भावना दिवस के रुप में मनाया गया*
*चमोली जनपद में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिन को सद्भावना दिवस के रुप में मनाया गया*
गोपेश्वर।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। सदभावना दिवस के मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने क्लेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों को सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द लाते हुए हिंसा को समाप्त करने व लोगों में सदभावना का संवर्धन करने की शपथ दिलाई।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सबको एक टीम भावना से आगे बढ़ना है और कभी भी हिंसा का सहारा नहीं लेना है। उन्होने कहा कि एकता व सदभाव से ही कार्यशैली में सुधार आता है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला कार्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदन बनकोटी सहित क्लेक्ट्रेट के सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित भावना कार्य क्रम में पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह और पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन नताशा सिंह ने पुलिस अधिकारियों और सभी पुलिस कर्मियों को सद्भावना दिवस पर राष्ट्रीय एकीकरण और सद्भभावना की शपथ दिलाई ।
Post Comment