नहीं रहे पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी, चमोली व रूद्रप्रयाग जिले में शोक की लहर

नहीं रहे पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी, चमोली व रूद्रप्रयाग जिले में शोक की लहर

  • हरिद्वार में हुआ अंतिम संस्कार

गोपेश्वर (चमोली)। उत्तर प्रदेश सरकार में दो बार विधायक रहे कुंवर सिंह नेगी का 80 वर्ष की आयु में देहरादून में हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। जिसके बाद गुरूवार को उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में कर दिया गया है। कुंवर सिंह नेगी के निधन से चमोली ओर रूद्रप्रयाग जिले में शोक की लहर है।

कुंवर सिंह नेगी वर्ष 1980 में कांग्रेस फाॅर डेमोक्रेसी से पहली बार उत्तर प्रदेश सरकार के विधायक चुने गये। जबकि 1984 में उन्हें हार का समाना करना पड़ा, वहीं 1989 में एक बार फिर बदरी केदार विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने विधायक के रूप में जीत हासिल की। चमोली के मंडल स्थित जड़ी-बूटी शोध संस्थान की स्थापना की परिकल्पना में कुंवर सिंह नेगी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बहुगुणा विचार मंच के संयोजक हरीश पुजारी ने कुंवर सिंह नेगी के निधन के अपूर्णीय क्षति बताया है। पूर्व विधायक के निधन पर बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, योगेंद्र सिंह, विकास जुगरान, गोविंद सजवाण, ऊषा रावत, ऊषा फरस्वाण ने शोक व्यक्त किया है। इधर जिला बार संघ ने गोपेश्वर में शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस मौके पर बार संघ अध्यक्ष भरत सिंह रावत, हरीश पुजारी, मनोज भट्ट, दिलवर सिंह, भवान सिंह चैहान, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed