बॉबी पंवार पर पूर्व सहयोगी एवं किसान नेता भोपाल सिंह चौधरी का हमला, बोले – आंदोलन की आड़ में 2027 की चुनावी तैयारी

बॉबी पंवार पर पूर्व सहयोगी एवं किसान नेता भोपाल सिंह चौधरी का हमला, बोले – आंदोलन की आड़ में 2027 की चुनावी तैयारी

  • “आंदोलन की आड़ में 2027 की चुनावी तैयारी”, बॉबी पंवार पर भोपाल सिंह चौधरी का हमला
  • पेपरआउट प्रकरण पर बोले पूर्व सहयोगी– बेरोजगारों आंदोलन को बनाया अपनी राजनीति और भाषणबाजी का अड्डा

देहरादून। उत्तराखंड में पेपर लीक मामले को लेकर सियासत और आंदोलनों का दौर जारी है। धामी सरकार ने पेपर आउट होने के 48 घंटे के भीतर ही नकल करते पकड़े गए खालिद को जेल भेज दिया। साथ ही चार कर्मचारियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित भी कर दिया है।

इसी बीच, बेरोजगार संघ का परेड ग्राउंड में चल रहा धरना नए विवादों में घिर गया है। बॉबी पंवार के पूर्व सहयोगी और किसान नेता भोपाल सिंह चौधरी ने प्रेस से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया। चौधरी ने कहा कि “बेरोजगारों की लड़ाई पवित्र है, लेकिन इसमें कुछ लोग आंदोलन की आड़ में 2027 के चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।” उन्होंने साफ कहा कि जब भी राजनीतिक दल या उनके लोग किसी आंदोलन में सक्रिय होते हैं तो उसकी गरिमा खत्म हो जाती है। उन्होंने आगे कहा कि “मैं बेरोजगारों के हक में हर आंदोलन का समर्थन करता हूं, लेकिन मैं खुद उन धरनों में शामिल नहीं होऊंगा। आंदोलन को राजनीति और भाषणबाजी का अड्डा नहीं बनने दूंगा।”

Post Comment

You May Have Missed