पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ली सदस्यता अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक
कोटद्वार। भाजपा सदस्यता अभियान के तहत पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोटद्वार में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने बताया कि गांवों में आफलाइन सदस्य जरूर बनाएं व अनुसूचित जाति बस्ती, मलिन बस्ती में जाकर सभी को भाजपा की सदस्यता दिलवाएं। उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों में प्रमुखता से रिवर्स पलायन पर कहा कि उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में सौलर प्लांट, बागवानी के तहत 425 नए बगीचे लगवाएं गए।
पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत ने उनके कार्यकाल में किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों का विस्तृत रूप से वर्णन किया। बैठक में राज्यमंत्री पंडित राजेन्द्र अथवाल, इफ्को के निदेशक उमेश त्रिपाठी, सदस्यता अभियान के जिला संयोजक जगमोहन सिंह रावत, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, जिला उपाध्यक्ष जंग बहादुर रावत, जिला मीडिया प्रभारी विनोद रावत, जिला डाटा प्रभारी गजेंद्र रावत, जिला मंत्री विजयानंद पोखरियाल, नगर मंडल अध्यक्ष पंकज भाटिया, सुखरो मंडल अध्यक्ष हरि सिंह पुंडीर, भाबर मंडल अध्यक्ष मनोज पांथरी, पूनम खंतवाल, यशोदा नेगी, अनीता आर्य, बबिता सिंह, मीनू डोबरियाल, प्रेमा खंतवाल, मानेश्वरी बिष्ट, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शांतनु रावत, शुभम रावत, हेमंत गौड़, पंकज सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post Comment