वन मंत्री सुबोध उनियाल ने सुनी अगस्त्यमुनि क्षेत्रवासियों की समस्या, अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के दिए निर्देश

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने सुनी अगस्त्यमुनि क्षेत्रवासियों की समस्या, अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के दिए निर्देश

  • क्षेत्रवासियों द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई गई है उनका संबंधित विभाग द्वारा यथाशीघ्र कार्यवाही कराई जाएगी

रुद्रप्रयाग : एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे वन मंत्री सुबोध उनियाल जनपद रुद्रप्रयाग के केदारनाथ विधानसभा के अंतर्गत मण्डल अगस्त्यमुनि क्षेत्रांर्गत सौड़ी में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर वन मंत्री द्वारा स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं सुनते हुए उनसे संवाद किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

संवाद कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने वन विभाग, लोनिवि, राजस्व सहित अन्य विभागों की समस्याएं वन मंत्री सुबोध उनियाल के समक्ष रखी। उन्होंने जिलाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को फोन पर संपर्क कर संबंधित समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार आम जनमानस की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयासरत है तथा ग्रामीण अंचलों में सरकार जनता के द्वार सहित अन्य जन मिलन कार्यक्रम आयोजित कर समस्याओं का निदान किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने सरकार एवं वन विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।




Previous post

डीएम सविन बंसल ने अपने कार्यालय कक्ष में जनमानस की समस्या को सुना, अधिकारियों को दिए निर्देश

Next post

निर्माण कार्यों को गुणवत्तायुक्त तथा समयबद्धता से किया जाये पूर्ण – डीएम कर्मेन्द्र सिंह

Post Comment

You May Have Missed