हाईवे पर तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई, पांच लोगों की मौके पर मौत

हाईवे पर तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई, पांच लोगों की मौके पर मौत

गुरुग्राम : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शुक्रवार तड़के 4:30 बजे एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा झाड़सा फ्लाईओवर के पास एग्जिट 9 पर हुआ, जब एक बेकाबू ब्लैक थार डिवाइडर से जा टकराई। पुलिस के अनुसार, ओवरस्पीड के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

हादसे में सवार छह लोगों में से तीन युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक, जिसकी पहचान कपिल के रूप में हुई है, को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में प्रतिष्ठा मिश्रा, लावण्या और आदित्य की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य दो मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सभी मृतक और घायल नोएडा के निवासी बताए जा रहे हैं।

हादसे की भयावहता

पुलिस के अनुसार, यूपी नंबर (UP 81CS 2319) की यह थार दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी। गाड़ी अलीगढ़ जिले के विष्णु कुमार के नाम पर पंजीकृत है। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के टूटे हुए हिस्से 50 से 100 मीटर तक की दूरी पर बिखर गए। प्रारंभिक जांच में ओवरस्पीड को हादसे की मुख्य वजह बताया जा रहा है।

Previous post

सूचना विभाग देहरादून में तैनात प्रशासनिक अधिकारी अतुल उप्रेती को मातृशोक

Next post

हरिद्वार में जीएसटी बचत उत्सव : मुख्यमंत्री धामी ने हरकी पैड़ी कार्यक्रम में लिया हिस्सा, व्यापारियों ने जताया आभार

Post Comment

You May Have Missed