पांच दिवसीय श्रीराम कथा धेनु मानस गौ टीका का हुआ शुभारंभ

पांच दिवसीय श्रीराम कथा धेनु मानस गौ टीका का हुआ शुभारंभ

कोटद्वार । श्री गोपाल गौलोक धाम सेवा संस्थान के तत्वावधान में पांच दिवसीय श्री राम कथा धेनुमानस गौ टीका प्रारम्भ हुई। सर्वप्रथम श्रीबालाजी मन्दिर से कलश यात्रा प्रारम्भ हुई । यात्रा की शुरुआत मेंं श्रीबालाजी मन्दिर समिति के पदाधिकारियो द्वारा गुरू गोपाल मणि का स्वागत किया गया उसके उपरांत कलश यात्रा प्रारम्भ हुई । यात्रा में काफी संख्या में पुरूष, महिलाये व बच्चे शामिल हुए। यात्रा श्रीबालाजी मन्दिर से आरम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल दीपक वेडिंग प्वाइंट में समाप्त हुई  । कलश यात्रा में गोपाल कृष्ण  अग्रवाल, महावीर सिंह रावत, राजेन्द्र जखमोला, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, जसपाल सिंह रावत, गिरीश जखमोला, राजेंद्र पुरोहित, अनुसूया मुंडेपी, सरस्वती कोठारी इत्यादि सदस्य शामिल हुए।

Post Comment

You May Have Missed