*बाइक से जा रहे जिला अस्पताल के कर्मचारी के साथ हुई मारपीट*, *एफआईआर दर्ज कर कारवाही की उठाई मांग, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी*

*बाइक से जा रहे जिला अस्पताल के कर्मचारी के साथ हुई मारपीट*, *एफआईआर दर्ज कर कारवाही की उठाई मांग, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी*

*बाइक से जा रहे जिला अस्पताल के कर्मचारी के साथ हुई मारपीट*, *एफआईआर दर्ज कर कारवाही की उठाई मांग, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी*

गोपेश्वर ।
जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मथुरा प्रसाद पुरोहित के साथ मंगलवार देर स्याम को पठियालधार नर्सिंग कालेज के समीप एक व्यक्ति ने मारपीट कर घायल किया। कर्मचारी पुरोहित बाइक से अपेन निवास स्थान पठियालधार के लिए निकले थे कि रास्ते में मारपीट किया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पीड़ित पुरोहित ने बताया कि मंगलवार देर स्याम आफिस से छूटटी होने के बाद घर की ओर जा रहा था। साथ में बेटी भी थी। जहा पर अपरोधि हृदय सिंह नेगी द्वारा मेरे साथ व मेटी बेटी के साथ मार पीट की गई। जिससे मुझे गंभीर चोट लगने के कारण स्थानिय लोगों द्वारा रात्रि को ही जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती किया गया। दीपा देवी पत्नी मुथरा प्रसाद पुराहित ने बुधवार थाना गोपेश्वर में अपरोधि के द्वारा धमकाने व गालीग्लोच के संबंध में थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कर कारवाही की मांग की। वहीं जिला चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा पीडित को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एफआईआर दर्ज कर कडी कारवाही करने की मांग की है। कहा कि अपराधि की गिरफतारी न होने पर जनपद में चिकित्सा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा कल से कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
*बोले थानाध्यक्ष*
============
एसएचओ राजेंद्र सिंह रौतेला ने कहा कि पीडित मथुरा प्रसाद पुरोहित के द्वारा थाना गोपेश्वर में हृदय सिंह नेगी द्वारा मारपीट व छेड़खानी के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी। जिसपर रिपोर्ट दर्ज कर जांच जारी है।

Post Comment

You May Have Missed