*केंद्र विद्यालय गोपेश्वर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा मन,स्वतंत्रता दिवस पर हर कोई दिखा देशभक्ति के रंग में*
*केंद्र विद्यालय गोपेश्वर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा मन,स्वतंत्रता दिवस पर हर कोई दिखा देशभक्ति के रंग में*
गोपेश्वर।
केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूलों में देशभक्ति के तराने गूंजे। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों में देशभक्ति का जज्बा भरा। साथ ही ‘हर घर तिरंगा’ और ‘मेरी माटी मेरा देश’ गतिविधि के अंतर्गत विद्यार्थियों , अध्यापकगण और अभिभावक़ों ने अपनी सेल्फ़ी निर्धारित साइट पर अपलोड करके प्रमाण-पत्र प्राप्त किए। प्राचार्य अजय घिल्डियाल ने ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की तथा देश के वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।संगीत-शिक्षक अंशुल पँवार के मार्गदर्शन में बहुत सारी सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कक्षा पाँचवीं, छठी और सातवीं के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। गढ़वाली फ़ोक और गढ़वाली भोटिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति कक्षा नवीं व दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा की गई। साथ ही समूह गान ने एक अलग ही समा बाँध दिया। नवीं कक्षा की छात्रा शीतल , ग्यारहवीं विज्ञान की छात्रा सौन्दर्या चंद्रा और गुंजना ने अपनी ओजस्वी वाणी में उत्कृष्ट भाषण के माध्यम से शहीदों की यश गाथा का गुणगान किया। अंग्रेज़ी शिक्षक नितिन कुमार देवरानी ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में बताया कि हम सब मिलकर प्रयास करें तो देश फिर से जगत में विश्व गुरु कहलाएगा । विद्यालय प्राचार्य अजय घिल्डियाल व शिक्षक घनश्याम ने ओजस्वी वाणी में देशभक्ति की भावना ही मुखर रही । उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ ही अपने कर्त्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिए। यदि हर देशवासी अपने कर्त्तव्यों के पालन में हमेशा अग्रणी रहेगा तो निस्सन्देह देश उन्नति-पथ पर तीव्र गति से अग्रसर होता रहेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा अनुकृति और प्रिया रावत द्वारा किया गया । सभी को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मिष्टान्न वितरण किया गया। अजय कुमार द्वारा धन्यवाद-ज्ञापन के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।
Post Comment