जल संस्थान के कर्मियों का मानदेय मिलने पर मुख्य महाप्रबंधक व महाप्रबंधक का जताया आभार
देहरादून। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन शाखा देहरादून जलकल की कड़ी मेहनत संघर्ष के बाद अधिशासी अभियंता दक्षिणी श्री आशीष भट्ट व अधिशासी अभियंता उत्तर संजय सिंह की ओर से सभी कर्मचारियों को मानदेय दिया गया। जल संस्थान कर्मचारी संगठन के प्रदेश महामंत्री रमेश बिंजोला और मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह नेगी और मीडिया प्रभारी संदीप मल्होत्रा वाह मंडल महामंत्री शिशुपाल रावत की ओर से मुख्य महाप्रबंधक व महाप्रबंधक जल संस्थान अथवा सचिव प्रशासन जल भवन का आभार व्यक्त किया गया है।
Post Comment