*कर्मचारी ने पेट में घौंपा चाकू,शादी समारोह में हुई घटना*

*कर्मचारी ने पेट में घौंपा चाकू,शादी समारोह में हुई घटना*

*कर्मचारी ने पेट में घौंपा चाकू,शादी समारोह में हुई घटना*

गोपेश्वर।
एक शादी समारोह में मंगलवार रात को एक कर्मचारी ने अपने साथी कर्मचारी के पेट में चाकू घौंप दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। शादी में पहुंचे अन्य कर्मचारियों ने घायल कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। , घायल कर्मचारी की बहन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली के थानाध्यक्ष राजेंद्र रावत ने बताया कि गोपेश्वर में सांख्यिकी विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी मनमोहन सिंह राणा और इसी विभाग में नियमित कर्मचारी संचित तिवारी अन्य कर्मचारियों के साथ मंगलवार रात को कौंज पोथनी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। गांव में किसी बात को लेकर दोनों कर्मचारियों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि संचित ने चाबी छल्ले पर लगे चाकू से मनमोहन के पेट पर एक के बाद एक तीन वार किए, जिसके बाद मनमोहन लहुलुहान हो गया। जिससे वहां अन्य कर्मचारियों ने मनमोहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

मामले में मनमोहन की बहन ने तहरीर दी है। तहरीर में कहा कि उसके भाई की हत्या की कोशिश की गई। पुलिस ने संचित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

Post Comment

You May Have Missed