नंदा कुंड में आयोजित ग्यारह दिवसीय देवी भागवत व शिव महापुराण पूर्णाहुति के साथ संपन्न
पोखरी (चमोली)। चमोली जिले पोखरी विकास खंड के नंदा कुंड में 30 गांव के सहयोग से आयोजित 11 दिवसीय देवी भागवत और शिव महापुराण का शुक्रवार को पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण के साथ समापन हो गया है।
कथा के अंतिम दिवस पर कथावाचक जगदंबा प्रसाद किमोठी और विष्णु प्रसाद किमोठी ने मां भगवती के रूप और शिव स्वरूप की कथाएं सुनाई और उन्होंने कहा जो भी भक्त देवी भागवत और शिव महापुराण का श्रवण करता है उनके घरों में सुख ,समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कथा के दौरान मां दुर्गा देवी के नौ रूपों और शिव के स्वरूप के बारे में बताया। उन्होंने भक्तजनों को अपने माता-पिता बड़े बुजुर्गों और समाज के हर वर्ग का सम्मान करने की शिक्षा दी, साथ ही बुराइयों से से भी दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जब माता-पिता की जीवित रहते सेवा न की हो इसी लिए पित्र दोष होता है। कर्म करते रहे फल की इच्छा न करेे। माता-पिता की सेवा करने से सभी तीर्थों का पुण्य मिलता है।
नंदा कुंड समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह बत्र्वाल ने देवी भागवत शिव महापुराण में 30 गांव के सहयोग के लिए आभार जताया और कहा आपसी सहयोग से यह महायज्ञ संपन्न हुआ है। प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने कहा नंदा कुंड में देवी भागवत और शिव महापुराण और महायज्ञ इस क्षेत्र की एकता का प्रतीक है। 10दिनों तक इस क्षेत्र के लोगों ने जो सहयोग दिया है 30 गांवों की एकता सबके लिए प्रेरणा का स्रोत बने। इस अवसर पर पंडित कमल किशोर किमोठी, द्वारिका प्रसाद किमोठी, संजय किमोठी, रमेश थपलियाल, माया किमोठी, चंडी प्रसाद, धीरेंद्र राणा, सज्जन सिंह, संजय रमोला, शिशुपाल बत्र्वाल, प्रेम सिंह, नवीन राणा, देवेंद्र लाल आदि मौजूद थे।
Post Comment