*झूलते तार से लगा करंट डंडी से पहुंचाया अस्पताल*
*झूलते तार से लगा करंट डंडी से पहुंचाया अस्पताल*
देवाल।
मवेशी चुगाने के लिए जंगल गया पिनाऊं गांव का एक व्यक्ति झूलते बिजली के तार से करंट लगने से झुलस गया। गांव में सड़क न होने पर ग्रामीणों ने उन्हें डंडी के सहारे 6 किलोमीटर पैदल लाकर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
पिनाऊं गांव के भुवन सिंह ( 50 ) बीते बृहस्पतिवार को गाय चुगाने के लिए गांव से दो किलोमीटर दूर जंगल गए थे। यहां 11 केवि लाइन के ऊपर से बिजली का तार लटककर जमीन को छू रहा था कि अचानक भुवन सिंह का हाथ तार पर लगने से वह झुलसकर बेहोश हो गए। भुवन सिंह के बेटे प्रदीप ने बताया कि शाम को गाय तो घर पहुंच गईं लेकिन पिता घर नहीं पहुंचे। ढूंढ खोज करने पर वे जंगल में बेहोश मिले। सूचना पर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। गांव में सड़क न होने पर ग्रामीण उन्हें डंडी के सहारे छह किलोमीटर पैदल चलकर घेस गांव के पास सड़क तक लाए।
इसके बाद 108 वाहन से रात दो बजे उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। सीएचसी थराली के डॉ. संजय ने बताया कि भुवन सिंह का हाथ जला है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं ऊर्जा निगम के ईई विनीत सक्सेना ने कहा कि निगम की टीम को घटनास्थल पर जांच के लिए भेज दिया गया है।
वहीं प्रदीप ने बताया कि गांव में लिए वर्ष 2015 से सड़क स्वीकृत है लेकिन निर्माण आज तक नहीं हो पाया है। ऐसे में ग्रामीण रोज करीब 4 से 6 किमी पैदल चलते हैं।
Post Comment