चमोली में महाविद्यालयों के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

चमोली में महाविद्यालयों के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

गोपेश्वर/पोखरी (चमोली)। चमोली जिले में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए है। चुनाव प्रक्रिया के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रातः आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। निर्धारित समयावधि के बाद मतगणना का कार्य शुरू हुआ। चुनाव परिणाम के बाद विजेता पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

एनएसयूआई का छात्र संघ चुनावों में दबदबा, आकाश चमोला बने अध्यक्ष

पोखरी। महाविद्यालय, नागनाथ पोखरी में छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई के प्रत्याशियों का दबदबा रहा। :अध्यक्ष पदः पर एनएसयूआई के आकाश चमोला, उपाध्यक्ष पद एनएसयूआई के पंकज सिंह, कोषाध्यक्ष पद एनएसयूआई की रिचा नेगी, सह सचिव पद, एनएसयूआई की  स्नेहा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी थीं।

सचिव पद दोनों उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी के बाद, एबीवीपी की भूमिका को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पदः कोई प्रत्याशी मैदान में न होने के कारण इस पद पर मतदान नहीं हुआ।

मतगणना के बाद प्राचार्य प्रो. रीटा शर्मा और निर्वाचन अधिकारी ने विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के पश्चात नव निर्वाचित छात्र नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ पोखरी बाजार तक विजयी जुलूस भी निकाला।

नारायणबगड़। राजकीय महाविद्यालय मींग (नारायणबगड़) के छात्र संघ चुनावों में एनएसयूआई के प्रत्याशी सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं। छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई समर्थित  अध्यक्ष पद पर काजल जग्गी, उपाध्यक्ष कृष्णा, महासचिव ऋतु, सहसचिव गुंजन, कोषाध्यक्ष रंजना रावत तथा विश्व विद्यालय प्रतिनिधि राजवर्धन सिंह बुटोला निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शनिवार को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नवनिर्वाचित छात्र संघ के  पदाधिकारियों के समर्थन में विजय जुलूस निकाला। छात्रों का विजय जुलूस  महाविद्यालय से मुख्य बाजार होते हुए परखाल तिराहे के साथ  मींगगधेरा, पंती, नारायणबगड़, हरमनी और कुलसारी तक पहुंचा। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विरेन्द्र सिंह, निर्वाचन अधिकारी मोनिका, सहनिर्वाचन अधिकारी सूरज कुड़ियाल  ने छात्र संघ के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

कर्णप्रयाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव मे कुल 1646 छात्र- छात्रायें अध्ययनरत्  है। इसमें से  977 छात्र छात्राओ ने अपने मत का प्रयोग किया।  छात्र संघ चुनाव  मे  अध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष पद के लिए  चुनाव  सम्पन्न हुए। उपाध्यक्ष पद पर  ऑचल थपलियाल  एंव  विश्वविद्यालय  प्रतिनिधि पद पर  सुनील  सिंह  को निर्विरोध  निर्वाचित  घोषित  किया गया। चुनाव में अध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी ने कब्जा  किया। यहां अध्यक्ष पद पर  लक्ष्मण सिंह, सचिव पद अंकित सिंह,  सहसचिव पद पर चॉदनी, कोषाध्यक्ष पद पर अनुराधा जीत हासिल की है। चुनाव परिणाम के बाद  महाविद्यालय  के प्राचार्य  प्रोफेसर (डॉ) राम अवतार सिंह  ने छात्र संघ के विजयी  प्रत्याशियों  को पद एंव  गोपनीयता  की शपथ दिलाई। कहा  कि नवनिर्वाचित  छात्र संघ  महाविद्यालय  के उन्नयन  विकास  एंव  महाविद्यालय की समस्याओ के समाधान करने मे अपना  सकारात्मक  सहयोग  प्रदान  करे। छात्र संघ निर्वाचन मे उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग सोहन सिंह रागड़ एवं थानाध्यक्ष  कर्णप्रयाग राकेश चन्द भट्ट, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ भाल चन्द्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे। विजयी प्रत्याशियो  ने शपथ ग्रहण के बाद अपने समर्थकों के साथ महाविद्यालय से मुख्य बाजार तक विजयी  रैली निकाली। 

गैरसैण। गैरसैण महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में भी एबीवीपी का दबदबा रहा। यहां पर सभी सीटों पर एबीवीपी के प्रत्याशी विजयी रहे। अध्यक्ष पद पर बद्री प्रकाश, उपाध्यक्ष पद पर विनीता, सचिव पर करिश्मा, विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पर सीमा विजयी रही। जबकि सह सचिव पद पर प्रियंका तथा कोषाध्यक्ष पर सानिया को निर्विरोध चुन लिया गया। चुनाव के बाद प्राचार्य डा. केएन बरमोला ने पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी डॉ दुर्गा प्रसाद, डॉ प्रकाश चन्द्र, डॉ विनोद फरस्वाण, डॉ नवीन राम, डॉ मुक्ता कनवाल, डॉ इन्द्र सिंह कोहली, डॉ शौकीन, डॉ मनोज कुमार, शिवराज सिंह, मो. तसलीम आदि मौजूद रहे।  

Post Comment

You May Have Missed