करंट से झुलसी बुजुर्ग महिला

करंट से झुलसी बुजुर्ग महिला

गोपेश्वर (चमोली) : आपदाग्रस्त क्षेत्र थराली के चेपडों में करंट की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। चेपडों गांव में आपदा के बीच एक बुजुर्ग महिला करंट की चपेट में गई। इससे बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मलवा आने से सड़क मार्ग बाधित होने से एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पा रही थी। फायर सर्विस और एसडीआरएफ के जवानों ने हिम्मत और इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए स्ट्रेचर के माध्यम से महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाया। जिसके बाद बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

Post Comment

You May Have Missed