*पिंडर नदी पर अस्थायी पुलिया बनाते समय बुजुर्ग बहा*

*पिंडर नदी पर अस्थायी पुलिया बनाते समय बुजुर्ग बहा*

*पिंडर नदी पर अस्थायी पुलिया बनाते समय बुजुर्ग बहा*

खेता गांव के पास ग्रामीण की खोज में पहुंची आपदा प्रबंधन की टीम

देवाल।

पिंडर नदी पर अस्थायी पुलिया का निर्माण कर रहे हरमल के बुजुर्ग अनियंत्रित होकर नदी में बह गए। ग्रामीणों ने उनकी खोज की लेकिन पानी मटमैला होने के कारण उनका कुछ पता नहीं चल पाया। पिंडर नदी पर बनी लकड़ी की अस्थायी पुलिया हर साल बरसात में बह जाती है और हरमल, तोरती, रामपुर के ग्रामीणों की आवाजाही वाधित हो जाती है। ऐसे में ग्रामीणों को ऋषिपुल से खेता से रामपुर तोरती तक करीब 10 किमी पैदल अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ती है। बुधवार को दोपहर के समय हरमल के करीब 15-20 ग्रामीण नदी पर अस्थायी पुलिया का निर्माण करने के लिए एकजुट हुए। पुलिया पर लकड़ी के दो डंडे बिछाए जा रहे थे कि तभी पूरन सिंह गड़िया (65) नदी में बह गए। ग्रामीणों ने उनकी खोज की कोशिश की लेकिर पिंडर नदी का पानी मटमैला होने के कारण उनका कुछ पता नहीं लग सका। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रधान और नलधुरा के पटवारी प्रमोद नेगी को दी। पटवारी प्रमोद नेगी ने बताया कि जिले की आपदा प्रबंधन टीम को सूचना दे दी है। राजस्व की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। घटनास्थल सात किलोमीटर पैदल है।

Previous post

*पोखरी खादी मेले की अन्तिम सांस्कृतिक संध्या प्रसिद्ध लोक रोहित चौहान,सावन चमोली व गायिका हेमा करासी के गीतों पर जमकर झूमे दर्शक*

Next post

*सीएम धामी ने चमोली जिले को दी 40.58 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात*

Post Comment

You May Have Missed