डंपर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चालक सुरक्षित

डंपर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चालक सुरक्षित

गोपेश्वर (चमोली)। जिले के नंदप्रयाग-देवखाल मोटर मार्ग पर नंदप्रयाग से क्रेशर प्लांट डिडोली की ओर आ रहा एक डंपर बुधवार को इसी मार्ग पर फंसे दूसरे डंपर के पास से गुजरते हुए अचानक सड़क का पुस्ता ढह जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वाहन चालक सुरक्षित है।

मिली जानकारी के अनुसार डिडोली गांव के समीप स्थित के्रशर प्लांट के कार्य में लगे डंपर संख्या यूके 14सीए 4627 डिडोली से कुछ पहले सड़क पर बरसात के कारण बने दलदल में फंसे दूसरे डंपर की साइड से निकलने के चक्कर में सड़क के पुस्ते के ढह जाने के कारण नीचे साइड में पलट गया। गनीमत यह रही कि डंपर चालक मनोज इस घटना में सुरक्षित बच गये।

Post Comment

You May Have Missed