उर्गम घाटी में डंपर दुर्घटनाग्रस्त, चालक गंभीर घायल
जोशीमठ (चमोली)। जिले के जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाट में सोमवार को उर्गम घाटी के कल्प क्षेत्र में एक डंपर अनियंत्रित होकर 30 मीटर नीचे खाई में जा गिरा जिससे वाहन में सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस वर्चुअल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डंपर संख्या यूके 11सीए 1659 जिस में केवल ड्राईवर था जो अनियंत्रण हो कर लगभग 30 मीटर खाई में गिर गया। पुलिस चैकी उर्गम को सूचना मिलते ही तुरन्त घटना स्थल पर हेट कांस्टेबल शंकर लाल और होमगार्ड पीएस शिव लाल ने मौके पर पहुंच कर घायल चालक हिमांचल के रोहडु निवास संजय पुत्र गोपाल सिंह को किसी टेक्सी से सरकारी अस्पताल उर्गम में पहुंचाया जहां फस्ट ऐड के बाद जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया है।
Post Comment