चमोली : कार्यों का भूगतान न होने पर ठेकेदारो ने नगर पंचायत पोखरी में तालाबंदी

चमोली : कार्यों का भूगतान न होने पर ठेकेदारो ने नगर पंचायत पोखरी में तालाबंदी

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के नगर पंचायत पोखरी में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत किये गये कार्यो का भुगतान न होने पर ठेकेदारों ने आक्रोश  में गुरुवार को  नगर पंचायत में तालाबंदी कर शीघ्र भूगतान की मांग की गई ।

ठेकेदार मंदीश कंडारी, सत्येंद्र नेगी ने कहा कि नगर पंचायत पोखरी में वर्ष  2022-23 में  मुख्यमंत्री घोषणा में राज्य वित्त आयोग, स्पेशल कंपोनेंट प्लान, अवस्थापना विकास निधि एवं मुख्यमंत्री अवस्थापना विकास निधि के तहत अनेक योजनाओं पर कार्य करवाये गये जो सभी कार्य समय पर पूरे कर दिए गये है, लेकिन इतना लम्बा समय बीतने के बाद भी नगर पंचायत पोखरी ने इन कार्यो का अवशेष का भुगतान नही किया है। जिसके कारण  ठेकेदार और मजदूर आर्थिक तंगी से गुजर रहे है। इस अवसर पर मन्दीश  कण्डारी, सत्येन्द्र नेगी, देवेन्द्र प्रकाश रावत, जितेन्द्र सती, उमेद सिंह रावत, पूरण सिंह नेगी, अब्बल सिंह चौधरी, कुंदी लाल, महिधर पंत, रणजीत बर्त्वालकालिका प्रसाद सती, महेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।

Previous post

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अंतर्गत प्रवेशीय छात्रों का अभिविन्यास कार्यक्रम संपन्न

Next post

उत्तराखण्ड को मिला ईज ऑफ डूईंग कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित एकल खिड़की व्यवस्था के तहत Top Achievers  श्रेणी का पुरस्कार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरस्कार को बताया राज्य में उद्यमियों को निवेष के लिये प्रेरित करने वाला

Post Comment

You May Have Missed