*हेलंग के समीप मकान टूटने से 7 मजदूर दबे, 3 को भेजा अस्पताल, एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी*
*हेलंग के समीप मकान टूटने से 7 मजदूर दबे, 3 को भेजा अस्पताल, एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी*
जोशीमठ।
जोशीमठ तहसील के हेलंग के समीप चल रहे एक क्रेशर प्लांट के पास एक मकान भरभरा कर गिर गया ।जिसमें 7 मजदूर दब गए हैं। 7 में से 3 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है। जिन्हें सीएचसी जोशीमठ भेजा गया हैं। मजदूरों की हालत स्थिर है । सभी का इलाज प्राथमिक उपचार केंद्र में चल रहा है। बाकी दबे लोगों का रेस्क्यू जारी है।
Post Comment