एम्स ऋषिकेश से ब्लड कंपोनेंट लेकर निकला ड्रोन हुआ क्रेश

एम्स ऋषिकेश से ब्लड कंपोनेंट लेकर निकला ड्रोन हुआ क्रेश

सोमवार को एम्स ऋषिकेश से ब्लड कंपोनेंट लेकर कोटद्वार बेस अस्पताल के लिए निकला ड्रोन कलालघाटी के निकट पेड़ से टकराकर क्रेश हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को दोपहर ढ़ाई बजे कलालघाटी क्षेत्र की एक फैक्ट्री के निकट लगभग 5 फीट लंबा ड्रोन यूकेलिप्टस के पेड़ से टकराया और नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया।

कोटद्वार बेस अस्पताल से ड्रोन को ऑपरेट करने वाले ड्रोन पायलट सनेह मौके पर पहुंचे। पायलट सनेट ने बताया कि ऋषिकेश एम्स अस्पताल से ब्लड कंपोनेंट ड्रोन के माध्यम से कोटद्वार बेस अस्पताल भेजा गया था, जो लगभग 400 फीट ऊंचाई पर उड़ता है। खराब मौसम और हवा के प्रभाव के चलते संभवत क्रेश हो गया है। 

Post Comment

You May Have Missed