ट्रक की चपेट मे आने से 108 वाहन सेवा का चालक गंभीर रूप से घायल
गोपेश्वर (चमोली)। जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार को एक घटना हो गई है। जहां पर एक ट्रक की चपेट में आने से 108 वाहन सेवा का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 108 सेवा वाहन का चालक नरेश कुमेड़ी पुत्र भाष्करा नंद, ग्राम मासौं, नंदप्रयाग, उम्र 40 वर्ष पेट्रोल पंप पर वाहन में तेल भराने के लिए गया था, इसी दौरान वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर डीजल की पर्ची लेकर आ रहा था, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। गंभीर चोटें होने के कारण उसे रेफर किया जा रहा है। मौके पर स्थित स्थानीय लोगों ने उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया, जो उसका इलाज चल रहा है। उसे गंभीर चोटें आने के कारण रेफर किया जा रहा है, वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को वहीं पर छोड़कर फरार हो गया है। यहां करीब एक घंटे तक वाहन का जाम लगा रहा।
Post Comment